उत्तर प्रदेश में एडवांस एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वादों को जमीन पर उतार रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यूपी के 75 जिलों के लिए 150 एडवांस एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की।
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि हमारी सरकार फिजूलखर्ची को रोकने का काम करेगी। पिछली सरकार ने स्वास्थ्य की अनदेखी की थी। प्रदेश सरकार काफी तेजी से काम कर रही है और सरकार की काम करने की रफ्तार यही होनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के समय राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी जिन बातों को बार बार उठाते थे, हम उन्हें पूरा करेंगे। हमारी सरकार 15 मिनट से भी कम समय में मरीजों को एंबुलेंस सेवा प्रदान कराएगी।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग की जमीनों से अवैध कब्जे खत्म कराने के लिये भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किये गये वादे के अनुरूप भूमाफिया त्रिस्तरीय टास्क फोर्स के गठन के निर्देश दिए।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के कामकाज पर आधारित प्रस्तुतिकरण देखने के दौरान कहा कि भूमाफियाओं द्वारा जब्त की गयी राजस्व विभाग की संपत्तियों को चिन्हित कराकर उन्हें मुक्त कराने के लिये भूमाफिया त्रिस्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जाये।