मथुरा: फेसबुक पर हुई दोस्ती एक कोलकाता की रहने वाली युवती को भारी पड़ गयी। फेसबुक दोस्त ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के साथ दुराचार किया और उसे बेहोशी की हालत में मथुरा के थाना कोसीकलां क्षेत्र में छोड़कर भाग गया।
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया रेप
मथुरा के थाना कोसी में अपने साथ हुए दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराने आयी पीड़िता ने बताया कि उसकी दोस्ती होडल के रहने वाले सौरभ से फेसबुक के जरिये हुई । फेसबुक पर दोनों घंटों चैटिंग करते रहते थे। एक दिन पीड़िता ने फेसबुक पर चैटिंग के दौरान सौरभ को बताया कि वह किसी काम से आगरा जा रही है। इसी का फायदा उठाते हुए सौरभ ने भी साथ चलने की बात कही और कहा कि आगरा जाने से पहले मुझसे एक घंटे होटल में मिल लेना। मिलने के दौरान उसने युवती को कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक पीते ही पीड़िता बेहोश हो गयी और उसके बाद सौरभ ने उसके साथ दुराचार किया।
पुलिस तक पहुँचा मामला
दुराचार का शिकार हुई युवती को सौरभ बेहोशी की हालत में थाना कोसीकलां के लाडपुर गाँव में खेतों में छोड़कर भाग गया। खेतों में जब युवती को बेहोशी की हालत में देखा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जहाँ पीड़िता होश में आने के बाद थाने पहुँची। अपने साथ हुई वारदात की जानकारी पुलिस को बताई।