रांची: झारखंड को पूरी तरह से शिक्षित राज्य बनाने के लिए सरकार सक्रिय नजर आ रही है। इस क्रम में 10 अप्रैल से स्कूल चले अभियान की शुरुआत की जा रही है, जो 26 अप्रैल तक चलेगा। इसे लेकर 10 अप्रैल को एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम खेलगांव में किया जायेगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। अभियान के अंतिम दिन स्कूलों में सफेद झंडा फहराया जायेगा। वैसे पंचायत में जहां शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन होगा, वहां स्कूल और पंचायत मुख्यालय में नीला झंडा फहराया जायेगा। 10 अप्रैल को सभी स्कूलों में 40 विद्यालयों की प्रबंध समिति के अध्यक्ष और सचिव रांची आयेंगे।
अभियान के दौरान पता चला कि जहां ड्रॉप आउट रेट राज्य के औसत रेट से अधिक है, वैसे पंचायतों को प्राथमिकता दी जायेगी। राज्य के प्राथमिक कक्षा में बच्चों का ड्रॉप आउट रेट लगभग पांच प्रतिशत है, लेकिन झारखंड में लगभग 500 ऐसी पंचायतें हैं, जहां ड्रॉप आउट रेट इससे अधिक है। इन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अभियान के दौरान पंचायत को ड्रॉप आउट कम करने का भी लक्ष्य रखा गया है।
Previous Articleडबलू मिश्रा समेत 4 लोग गिरफ्तार
Next Article मेरी भी हत्या हो सकती है: ढ़ुल्लू महतो