राजकोट: आइपीएल-10 के 13वें मैच में गुजरात लायंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 7 विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। 172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात ने 18 ओवर में 172/3 रन बना कर मैच जीत लिया। गुजरात के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम (49) और ड्वेन स्मिथ (47) हाइएस्ट स्कोरर रहे। इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 171/8 रन बनाए थे।
ऐसे आउट हुए गुजरात के प्लेयर्स
गुजरात की टीम को पहला झटका 94 के स्कोर पर 8.5 ओवर में लगा। जब शार्दुल ठाकुर की बॉल पर ड्वेन स्मिथ (47) को दीपक चहर ने कैच आउट कर दिया। दूसरा विकेट 11.1 ओवर में राहुल चहर ने लिया। उन्होंने ब्रेंडन मैक्कुलम (49) को स्टम्पिंग करा दिया। 32 बॉल की अपनी इनिंग में मैक्कुलम ने 5 चौके और 3 सिक्स लगाए। इमरान ताहिर ने 12.5 ओवर में दिनेश कार्तिक (3) को बोल्ड कर गुजरात की टीम को तीसरा झटका दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 111/3 रन था।
ऐसी रही थी पुणे की इनिंग
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पुणे की शुरूआत अच्छी नहीं थी और पहले ही ओवर में रहाणे आउट हो गए थे। इसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार विकेट गिरते रहे। पुणे के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 43, राहुल त्रिपाठी ने 33 और मनोज तिवारी ने 31 रन बनाए। अपना पहला आइपीएल मैच खेल रहे एंड्रू टाइ ने गुजरात के लिए 17 रन देकर 5 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने आइपीएल-10 की दूसरी हैट्रिक भी लगाई।
ऐसे गिरे थे पुणे के विकेट
पुणे की टीम को पहला झटका मैच की तीसरी ही बॉल पर लग गया। जब प्रवीण कुमार की बॉल पर अजिंक्य रहाणे (0) को सुरेश रैना ने स्लिप में कैच कर लिया। दूसरा विकेट 5.5 ओवर में 64 के स्कोर पर लगा। जब टाइ की बॉल पर राहुल त्रिपाठी (33) को एरोन फिंच ने कैच कर लिया। 9.2 ओवर में तीसरे विकेट के रूप में कप्तान स्टीव स्मिथ (43) आउट हुए। वे ड्वेन स्मिथ की बॉल पर एरोन फिंच को कैच दे बैठे। 28 बॉल की अपनी इनिंग में स्टीव ने 6 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। चौथा झटका 12.1 ओवर में एंड्रू टाइ ने बेन स्टोक्स (25) को बोल्ड करते हुए दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version