वॉशिंगटन: पिछले काफी दिनों से जारी तनाव के बीच नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर से बैलेस्टिक मिसाइल दागा है। अमेरिका द्वारा मनाही के बाद भी बैलेस्टिक मिसाइल किए जाने की पुष्टि करते हुए यूएस ने कहा कि प्योंगयंग ने एक बैलेस्टिक मिसाइल दागे हैं, हालांकि वह मिसाइल नॉर्थ कोरिया में ही रही गई।

कोरिया द्वारा बैलेस्टिक मिसाइल दगने की खबर पर यूएस मिलिट्री की पसिफिक कमांड के प्रवक्ता के हवाले से बताया जा रहा है कि उत्तरी कोरिया ने करीब 10.33 बजे मिसाइल दागा है। उन्होंने बताया कि बैलिस्टिक मिसाइल को पकचांग एयरफील्ड के पास से छोडा गया है। पैकॉम के प्रवक्ता दवे बेनहम ने बयान जारी करते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया का मिसाइल नॉर्थ कोरिया के बहार नहीं आ सका।

उन्होंने बताया कि नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने भी साफ कर दिया है कि इस मिसाइल से उत्तरी अमेरिका को भी कोई खतरा नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ कोरिया द्वारा मिसाइल लांच के संबंध में व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि इसकी जानकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दे दी गई है।

  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कामयाब नहीं रहा।
  • अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि मिसाइल ने कोरियाई प्रायद्वीप के समुद्र में गिरने से पहले लगभग 30 से 40 किलोमीटर का सफर तय किया।
  • अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, यह मिसाइल केएन-17 नाम की मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल थी।
  • यह परीक्षण संयुक्त राष्ट्र की विशेष बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के संबोधन के बाद हुआ।
  • इस बैठक का आयोजन उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version