दो साल पहले जेल से बाहर आया था शिवशंकर
सूचना के बाद नक्सलियों को पकड़ने के लिए तीन टीम का गठन किया गया। टीम ने चारों ओर से घेरकर जंगल में छापामारी अभियान शुरू किया। छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्ध लोग हथियारों के साथ जंगल में देखे गये। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। टीम ने चार नक्सलियों को घेरकर पकड़ लिया, जबकि दो नक्सली जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शिवशंकर महतो दो वर्ष पूर्व जेल से छूटा था। वह लेवी के मामले में जेल गया था।
मां कलावती कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी थी 13 लाख रुपये लेवी
एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने तमाड़ में उलीडीह से पलासी तक सड़क निर्माण कर रही मां कलावती कंस्ट्रक्शन कंपनी से 13 लाख रुपये लेवी की मांग की थी। लेवी नहीं देने पर काम बंद करने की धमकी भी दी थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में नक्सलियों ने लेवी की मांग करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। छापेमारी टीम में एएसपी अभियान आरसी मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट एसएसबी अनुज कुमार, एसडीपीओ बुंडू केबी रमण, तमाड़ थानेदार जितेंद्र कुमार रमण, एसएसबी उपनिरीक्षक भगवान प्रसाद, जितेंद्र कुमार, देवपाल उरांव, सुरेश उरांव, सीआरपीएफ 133 बटालियन और एसएसबी के सशस्त्र बल शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version