गढ़वा: रमकंडा थाना की पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर सिराजुद्दीन अंसारी उर्फ सिराज उर्फ शकल पिता सुजा अंसारी को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी रमकंडा थाना क्षेत्र के सिसुआ गांव का रहनेवाला है। इस संबंध में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी आलोक कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी सिराज अपने गांव किसी से लेवी लेने आया है। इसी सूचना के आधार पर रंका थाना प्रभारी प्रकाश रजक को सदल बल के साथ उसके घर एक रणनीति के तहत भेजा गया। यहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी टीपीसी के जोनल कमांडर नितांत का दाहिना हाथ था। उस पर इनाम भी रखे गये हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पिछले पांच वर्षों से टीपीसी के सक्रिय उग्रवादी के रूप में कार्य करता रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में रमकंडा थाना के गोबरदाहा में पुलिस एवं उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में वह मुख्य रूप से शामिल था। उन्होंने बताया कि गढ़वा एवं पलामू के भिन्न- भिन्न थानों में उग्रवादी सिराजुद्दीन अंसारी के विरुद्ध सात मामले दर्ज हैं।
Previous Articleनिवेश के लिए विभागों के बीच समन्वय बनायेंगे मुख्यमंत्री
Next Article पीट-पीट कर आरोपी युवक की कर दी हत्या
Related Posts
Add A Comment