नयी दिल्ली: आइपीएल-10 के 15वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 51 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 188/6 रन बनाए थे। जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 137/9 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए सैम बिलिंग्स (55) और कोरी एंडरसन (39*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। कैसे गिरे पंजाब के विकेट: टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 1.4 ओवर में ही लग गया। पहला विकेट शाहबाज नदीम ने लिया।
पांजाब का दूसरा विकेट 21 रन के स्कोर पर नदीम को ही मिला। उन्होंने 3.2 ओवर में रिद्धिमान साहा (7) को जहीर खान के हाथों कैच करा दिया।
तीसरे विकेट के रूप में हाशिम अमला (19) आउट हुए। वे 4.4 ओवर में क्रिस मोरिस की बॉल पर सैम बिलिंग्स को कैच दे बैठे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version