धनबाद: बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो श्ुक्रवार को एक मामले में अदालत से रिहा कर दिये गये। उनके खिलाफ एएसआइ अरुण शर्मा से दुर्व्यवहार एवं सरकारी काम मे बाधा डालने का मामला चल रहा था। ढुल्लू महतो के साथ इस मामले के 18 नामदज आरोपी रिहा किये गये। सब जज एसपी ठाकुर की कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें रिहा करने का फैसला सुनाया। यह मामला 2010 का है। सड़क दुर्घटना को लेकर विधायक ढुल्लू महतो समेत 18 लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ था। बाइज्जत बरी होने पर विधायक ढ़ुल्लू महतो ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और आगे भी रहेगा। बचाव पक्ष के वकील राधे शयाम गोस्वामी ने कहा कि साक्ष्य के अभाव में अदालत ने सभी को बाइज्जत बरी कर दिया।