खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले की गनालोया पंचायत की मुखिया हन्ना डोढराय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। लखनऊ में पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को होनेवाले कार्यक्रम में मुखिया डोढराय सम्मानित होंगी। जिले की किसी मुखिया को प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने का यह पहला अवसर होगा। पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय योगदान देने के लिए उन्हें सम्मानित किया जायोगा।
विकास योजनाओं की गवाह है पंचायत
मुरहू प्रखंड के तहत आने वाली गनालोया पंचायत इसके गांवों में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की गवाह है। ग्राम सभाओं के जरिये योजनाओं के चयन की कवायद हो या योजनाओं के बारे में जानकारी देने की पहल, पंचायत की मुखिया हन्ना डोढराय ऐसी बैठकों में नियमित रूप से नजर आती हैं।
अन्य पंचायतों में भी उत्साह
यही कारण है कि 24 अप्रैल को जब देश दूसरी बार पंचायती राज दिवस मनायेगा, तो इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी हन्ना डोढराय को पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार- 2017 से सम्मानित करेंगे। मुखिया को मिलनेवाले इस सम्मान से अन्य पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी बेहद उत्साहित हैं।