खूंटी। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सांसद और कांग्रेस के नगर पंचायत पर्यवेक्षक कालीचरण मुंडा उपस्थित रहे। इस दौरान नव-नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, नगर पंचायत अध्यक्ष गुलाम गौस और 19 वार्ड अध्यक्षों को सांसद कालीचरण मुंडा ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में सांसद ने सभी वार्ड अध्यक्षों से जल्द से जल्द वार्ड कमिटी गठन कर रिपोर्ट जिला कमेटी को सौंपने का आग्रह किया, ताकि नगर पंचायत चुनाव से पहले संगठनात्मक ढांचा सुदृढ़ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि एक मजबूत संगठन ही आगामी चुनावों में सफलता की कुंजी है। साथ ही उन्होंने जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर जल्द जिम्मेदारियां सौंपे जाने की घोषणा की। सांसद ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि पीटर मुंडू, नईमुद्दीन खां, गुलाम गौस, रविकांत मिश्रा, तैयब अंसारी, गोपाल भगत, सामडोम तोपनो, विक्रम नाग, शमशाद अंसारी, परवेज आलम, फिरोज आलम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

