रांची। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी क्रम में आज नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बिरसा समाधि स्थल पहुंचकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। बाबूलाल मरांडी ने इस अवसर पर वीर शहीद बिरसा मुंडा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सेवा और स्वच्छता जैसे जनांदोलनों को नया आयाम मिला है, और बिरसा मुंडा जैसी महान विभूतियों की धरती से स्वच्छता अभियान शुरू करना गौरव की बात है।

इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी ने वहां उपस्थित सफाईकर्मियों को मिठाई वितरित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि यह नागरिक दायित्व है जिसे हर दिन निभाना चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा प्रदेश भर में विभिन्न जनकल्याणकारी और स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जो 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version