दिल्ली एमसीडी चुनाव से ठीक एक दिन पहले अन्ना आंदोलन के दौर से आम आदमी पार्टी के गठन तक अरविंद केजरीवाल के साथी रहे योगेंद्र यादव ने लैटर बम गिराया है. एमसीडी चुनाव में पहली बार ताल ठोक रहे स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है.

योगेंद्र यादव ने सीएम केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखकर उन्हें दिल्ली की गंदगी और खराब हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के वादों का जिक्र करते हुए लिखा है कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से लालच, डर और धमकी के दम पर वोट हासिल करने की कोशिश की है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version