कुजू: रिम्स से चोरी हुआ नवजात 24 घंटे में पुन:अपनी मां के पास पहुंचा दिया गया। 28 अप्रैल को नवजात को एक महिला ने रिम्स से चोरी कर ली थी। सीसीटीवी फुटेज में महिला की तसवीर भी कैद हुई थी। इसके आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की।
बरियातू थाना के एएसआइ राममनोहर कैथल ने सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर शनिवार को कुजू ओपी पहुंचे। स्थानीय पुलिस के सहयोग से ओरला में मोहन करमाली के घर छापामारी कर नवजात समेत आरोपी महिला गायत्री करमाली को पकड़ा। इधर, रांची में नवजात को उसकी मां को सौंप दिया गया।
क्या है मामला : मुरी की रहने वाली सलामत अली की पत्नी अरजा खातून ने 27 अप्रैल को रिम्स में पुत्र को जन्म दिया था। 28 अप्रैल को गायत्री करमाली ने धोखे से बच्चा को खिलाने के बहाने लेकर फरार हो गयी। दो महीने में रिम्स से बच्चा चोरी की यह दूसरी घटना है। दोनों मामले में बच्चा मिल गया। आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version