रांची: राज्य में जल्द ही 303 डॉक्टरों की सेवा ली जायेगी। इनमें से लगभग 160 चिकित्सकों को अंतिम रूप से चयन किया गया है। चयन किये गये डॉक्टरों में तकरीबन 40 एमबीबीएस और 120 विशेषज्ञ दोनों तरह के चिकित्सक शामिल हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास मई के मध्य में इन्हें नियुक्त पत्र सौंपेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि विभाग राज्य के सुदूरवर्ती इलाके में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को मिले, सरकार इस बात को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है। बाहरी इलाकों में डॉक्टरों की कमी के चलते अभी भी कई अस्पतालों में ताले लटके हुए हैं। मुख्यमंत्री 2 से 8 मई तक विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह किसी एक दिन इस कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होकर उक्त चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देंगे।
आइपीएच में बीएससी इन कम्युनिटी हेल्थ कोर्स : आइपीएच नामकुम में शुरू हो रहे बीएससी इन कम्युनिटी हेल्थ कोर्स का उद्घाटन भी इस दिन किया जायेगा। इस कोर्स में 60 सीट है जिसमें 56 एएनएम ने पहले बैच के लिए अपना एडमिशन ले चुकी हैं। मई से इस कोर्स की विधिवत कक्षाएं प्रारंभ हो जायेगी।
पावर ग्रिड देगा 20 एंबुलेंस की सौगात : कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत राज्य में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन 20 एंबुलेंस प्रदान करेगा। आयोजन के दिन यह भी मुख्य कार्यक्रम का हिस्सा होगा। इन एंबुलेंस के स्वास्थ्य बेड़े में शामिल हो जाने के बाद हेल्थ इंडेक्स सुधारने में काफी मदद मिलेगी।
Previous Articleपाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़
Next Article रिम्स से चोरी हुआ बच्चा कुजू से मिला