पूरे भारत में अधिकांश लोग सोच रहे होंगे कि रिलायंस जियो ने अभी भी फ्री 4 जी सर्विस को बंद क्यो नही किया ? और क्यो अभी भी उन यूजर्स को अपनी सर्विस को दे रहा है, जिन्होने अभी तक भी जियो मेंबरशिप और जियो धन धना धन आॅफर को रिचार्ज नही करवाया है। बता दें कि उन लोगो के लिए बुरी खबर है कि जियो जल्द ही उन सभी की फ्री सर्विस को बंद करने जा रहा है जिन्होने जियो मेंबरशिप और जियो धन धना धन आॅफर को सस्क्राइब नही करवाया है।
जियो धन धना धन आॅफर नही लेने वालों के लिए सर्विस बंद
रिपोटर्स के मुताबिक, रिलायंस जियो ने करीब 7 माह तक फ्री 4जी नेट की सुविधा दी थी। ऐसे में इस आॅफर की आखिरी डेट 15 अप्रैल थी लेकिन उसके बाद एक दिन बाद भी कंपनी की ओर से सर्विस बंद नही की गई है। ऐसे में कंपनी अब उन यूजर्स की फ्री काॅलिंग और फ्री नेट की सर्विस को बंद करने जा रही है। कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जिन ग्राहकों ने एक दिन बाद भी नए आॅफर को जारी नही करवाया है कंपनी ऐसे ग्राहकों की फ्री सर्विस को मध्यरात्रि से बंद करने जा रही है और इसमें थोडा समय लगेगा लेकिन जल्दी ही इसे पूरा किया जाएगा।
बंद होगी फ्री काॅलिंग की सुविधा
दूरसंचार के एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो अभी तक भुगतान नहीं करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त 4 जी सेवाओं की पेशकश बंद कर देगा। रिपोर्ट के अनुसार, अंतिम तिथि के एक दिन बाद ग्राहको को आखिरी मौका दिया गया था अपने नई सर्विस का लाभ उठाने के लिए। लेकिन कंपनी अब अपनी फ्री काॅलिंग की सुविधा को भी बंद करने जा रही है।
सिस्टम को अपग्रेड करने की वजह से लगा समय
रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी 15 अप्रैल को मुफ्त 4 जी सेवाओं को समाप्त करने जा रही है। इसमे थोडा समय लगेगा क्योकि कंपनी पिछले दो दिनों से अपने सिस्टम को अपग्रेड करने में लगी हुई है और अब वे आज रात से 4 जी सेवाओं को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं।