पाकुड़: लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कमलाघाटी पंचायत के बींझा गांव में शनिवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को जनता का विरोध झेलना पड़ा। हेमंत सोरेन ने जैसे से जनसभा को संबोधित करना शुरू किया, लोगों ने विरोध करते हुए कहना शुरू कर दिया कि आप लोगों ने 40 साल में क्या किया है। आपको वोट क्यों दें। ग्रामीणों ने सवाल किया कि दिल्ली की कांग्रेस सरकार और पटना की लालू सरकार को समर्थन देने के बावजूद झामुमो ने अलग राज्य क्यों नहीं बनवाया। हेमंत सोरेन ने लोगों को समझने की कोशिश की लेकिन लोगों का विरोध जारी रहा। स्थिति बिगड़ती देख हेमंत सोरेन सभा छोड़कर चले गये।
कमलाघाटी पंचायत के बींझा गांव में हुए हेमंत सोरेन के विरोध पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि लिट्टीपाड़ा की जनता झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का गांव-गांव में विरोध कर रही है। हेमंत सोरेन ग्रामीणों के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। जनता उनसे पिछले 40 वर्षों का हिसाब मांग रही है। शुक्रवार को भी एक सभा में अनिल मुर्मू की विधवा को टिकट नहीं देने पर जनता ने हेमंत सोरेन का विरोध किया था। प्रवीण प्रभाकर ने आरोप लगाया कि हर बार की तरह झामुमो खस्सी-शराब का लालच देकर मतदाताओं को प्रभावित करना कि चाह रहा है, लेकिन इस बार जनता जाग चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version