पाकुड़। हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क पर स्थित तारापुर गाँव के पास बने पुल की एक तरफ की रेलिंग कई महीनों से टूटी हुई है, जो आए दिन खतरे का कारण बन रही है। इस पुल से हर दिन सैकड़ों वाहन, स्कूल बसें और बाइक सवार गुजरते हैं, लेकिन टूटी रेलिंग के कारण उनका संतुलन बिगड़ने का खतरा बना रहता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह रेलिंग एक भारी वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई थी, लेकिन इतने महीने बीत जाने के बाद भी विभाग या संबंधित प्रशासन ने मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।
रात के समय यह पुल और अधिक खतरनाक हो जाता है क्योंकि वहां स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं है। अंधेरे में टूटी रेलिंग दिखाई नहीं देती, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है और यदि समय रहते रेलिंग की मरम्मत नहीं की गई, तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है।
लोगों की मांग है कि टूटी रेलिंग की शीघ्र मरम्मत के साथ-साथ चेतावनी बोर्ड और स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएं, ताकि संभावित हादसों से बचा जा सके।