अपराधियों का तांडव से लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. जिसके कारण सरकार के तमाम दावे पुरी तरह से फेल नजर आते दिख रहा है. देर रात अपराधियों ने बिहार के छपरा जिले में एक दवा कारोबारी की गोली मार हत्या कर दी है. मृतक व्यवसायी का नाम दिनेश शर्मा बताया जा रहा है. मृतक व्यवसायी बीजेपी के रिविलगंज प्रखंड कमिटी में महासचिव भी रह चुके हैं.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह कल रात भी मृतक अपनी दुकान बंद कर रिविलगंज के शेखपुरा स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में ही पचपतरा के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जैसे ही घटना की सुचना परिजनों को मिली, परिजनों ने तुरंत मृतक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जैसे ही उनकी हत्या की खबर बीजेपी वालों को मिली उनमे आक्रोश पैदा हो गया. जबकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. उधर इस घटना के बाद महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा है कि सारण जिले में महाजंगलराज की स्थिति पैदा हो गई है.