पुणे: आइपीएल 10 के नौवें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे सुपरजाएंट को 97 रन से मात दे दी। दिल्ली की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पुणे की पूरी टीम 16.1 ओवर में मात्र 108 रन बनाकर आउट हो गयी। इस आइपीएल में दिल्ली की टीम की ये पहली जीत रही।
जहीर और मिश्रा ने 3-3 विकेट झटके
दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने पुणे को शुरूआती दो झटके दिए। जहीर की गेंद पर रहाणे (10) चलते बने। इसके बाद जहीर ने मयंक अग्रवाल (20) को क्रिस मॉरिस के हाथों कैच करया। इसके बाद मॉरिस की गेंद पर नदीम ने राहुल त्रिपाठी (10) का कैच लेकर दिल्ली को तीसरी सफलता दिला दी। इसके बाद डू प्लेसिस भी 8 रन बनाकर नदीम की गेंद पर विकेटकीपर रिषभ पंत को कैच थमा गए। कमिंस की गेंद पर बेन स्टोक्स (02) विकेटकीपर पंत को कैच देकर चलते बने। धोनी भी 11 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में अमित मिश्रा की गेंद पर करुण नायर को कैच थमा गए। रजत भाटिया (16) अमित मिश्रा की गेंद पर मॉरिस को कैच दे बैठे और पुणे को लगा सातवां झटका। इसके बाद दीपक चहर (14) जहीर खान की गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच दे गये। एड्म जंपा (05) अमित मिश्रा की गेंद पर संजू सैमसन के हाथ में कैच देकर आउट हो गए। अशोक डिंडा (07) रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर अमित मिश्रा को कैच दे बैठे और इसी की साथ पुणे की पारी 108 रन पर सिमट गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version