खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर व पचास हजार का इनामी नक्सली वासुदेव प्रमाणिक उर्फ बासु मुंडा ने मंगलवार को अपनी पत्नी किस्टोमनी कुमारी के साथ डीआईजी आमोल वेणुकांत होमकर व खूंटी के एसपी अष्विनी कुमार सिन्हा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। किस्टोमनी भी नक्सली है और उस पर भी सरकार ने दस हजार रुपये के इनाम की घोषण कर रखी है।
वासदेव के खिलाफ अड़की, तुपुदाना, मुरहू समेत अन्य थानों में हत्या, अपहरण, पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। उसकी पत्नी पर भी इन्हीं धााराओं के तहत मुरहू थानेमें मामलादर्ज है। डीआईजी श्री होमकर ने कहा कि ससरकार की समर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली दंपती ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
डीआईजी व एसपी ने बुके देकर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने पर नक्सली दंपती का स्वागत किया। मौके पर दोनों को 0 हजार रुपए का चेक सौंपा गया। श्री होमकर ने कहा कि एसपी अष्विनी कुमार सिन्हा की पहल पर दोनों ने समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जतायी। वासुदेव मूल रूप से अड़की थाना के गम्हरिया गांव का रहने वाला है। दोनों कुख्यात नक्सली कुंदन पहान के दस्ते में थे और कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है। वासुदेव ने अड़की थाना के पास किषन दा के दस्ते के 150 नक्सलियों के साथ मिल कर पुलिस पर जानलेवा हमला करने, मनबहाल स्वांसी की हत्या, राजा भेंगरा की हत्या समेत कई घटनाओं को अंजाम दिया था। नक्सली संगठन में शामिल होने से इनकार करने पर नौरी मिर्धा नामक युवती की वासुदेव और उसकी पत्नी किस्टोमनी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। प्रेस कॉन्फं्रेस मेंएएसपी अभियान अनुराग राज और एसडीपीओ रणवीर सिंह भी उपस्थित थे।