नई दिल्ली: एक ओर देश के प्रधानमंत्री देश को कैशलैस इकॉनमी की ओर ले जाने के लिए आय दिन तरह तरह की मुहिम चला रहे है। तो इधर इससे परे साइबर अपराधी पीएम की इस मुहिम पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।
बता दें कि देश में साइबर अपराध से नेता और मंत्री भी पूरी तरह से सुरक्षित नही हैं, तो जनता के लिए क्या कहा जा सकता है। गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली में इस साइबर अपराध के खुलासे के बाद पूरा देश हिल गया है।
जकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का भांडाफोड़ किया है, जिसके पास से पुलिस को भारी मात्रा में बैंक खाते बरामद किए गए है, जिसे ये अपाराधी थोड़े पैसे के लिए किसी को भी बेच देते थे।
पुलिस के अनुसरा इस गिरोह के सदस्य बैंक खातों के अलावा डिट-डेबिट के साथ-साथ फेसबुक-व्हाट्सअप की महत्वपूर्ण जानकारियां भी बेचने का काम करता था। बताया जा रहा है कि ये लोगो एक व्यक्ति की जानकारियों को 20 पैसे में भी बेच दिया करते थे। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, खबर है कि वहीं मास्टरमाइंड भी है।
बताया जा रहा है कि इस मामले का खुलासा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश निवासी महिला के द्वारा शिकायत करने के बाद हुआ है। बताया जा रहा है कि 80 साल की इस महिला ने शिकायत की, कि उसके क्रेडिट कार्ड से 1.46 लाख रुपए निकाल लिए गए, मामले पुलिस को इसी गिरोह पर संदेह है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पूरन गुप्ता बताया जा रहा है।