लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की मदद से आयोजित पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी कल्चर, गंदगी, बिजली, कैशलेस ट्रांजैक्शन समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. कैशलेस ट्रांजैक्शन का एक उदाहरण देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि द्वापर युग में कृष्ण ने सुदामा के साथ कैशलेस ट्रांजैक्शन किया था. सीएम योगी ने कहा कि जिलों को बिजली देने के लिए किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा. इस मौके पर मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी मौजूद रहे. जानें सीएम योगी के भाषण के प्रमुख बिंदु…

वीआईपी कल्चर पर प्रहार
सीएम योगी ने केंद्रीय कैबिनेट के लाल बत्ती हटाने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीआईपी कल्चर पर प्रहार किया है. वीआईपी कल्चर बंद होना चाहिए. यूपी सरकार ने भी सीएम और सभी मंत्रियों की गाड़ी से लालबत्ती हटाने का फैसला किया है. वीआईपी जनता होने पर वीआईपी कल्चर होता है इसीलिए हमने कहा कि यूपी के सभी जिलों को समान रूप से बिजली देना शुरू किया है.

गढ्डा मुक्त सड़कों का लक्ष्य
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की सभी सड़कें 15 जून तक गड्ढा मुक्त हो जाएंगी. इस कार्य युद्ध स्तर पर हुआ है. इसके लिए हम आपका सहयोग भी चाहते हैं.

गंदगी मुक्त हों गांव
योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में स्वच्छता की समस्या को उठाया है. उन्होंने कहा कि सूबे के 38 जिलों में तमाम संक्रामक बीमारियों फैली हुई हैं. इसकी वजह गंदगी है. गंदगी से हम सभी को मिलकर लड़ना चाहिए.

सबको मिले बिजली
सीएम ने कहा कि हम 59 हजार पंचायतों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और अंतिम व्यक्ति को विकास से जोड़ना हमारा लक्ष्य है. बिजली चोरी रुकेगी तो 24 घंटे मिलेगी. 2018 तक हर गरीब की झोपड़ी में 24 घंटे बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. लेकिन एक शर्त है कि बिजली चोरी नहीं होनी चाहिए. सभी लोग मीटर लगाकर बिजली का इस्तेमाल करें.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version