प्योंगयांग: विश्व के लिए ख़तरा बन रहे नार्थ कोरिया की ओर अमेरिकी सबमरीन को पहले ही दक्षिण कोरिया भेज दिया जा चुका है। इसके साथ ही मंगलवार को अमेरिका, जापन और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों के बीच हाईलेबल की मीटिंग हुयी। जिसमें नार्थ कोरिया की हर हरकतों पर बातचीत की गयी। सेना दिवस पर नार्थ कोरिया में बड़े परिक्षण की सुगबुगाहट के बीच खबरें यह हैं कि सेना दिवस के मौके पर नार्थ कोरिया में किसी तरह की हलचल नहीं देखने को मिली।
नार्थ कोरिया के सेना दिवस से पूर्व होने वाले हर हरकत पर विश्व की नजरें बनी हुयी थीं। विश्व समुदाय को शंका है कि नार्थ कोरिया अपने स्थापना दिवस पर किसी को टार्गेट भी कर सकता है। नार्थ कोरिया अमेरिका, जापान, चीन और अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानने वाले दक्षिण कोरिया पर हमला भी बोल सकता है। ऐसी स्थित को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही एक भारी भरकम सबमरीन दक्षिण कोरिया तट पर भेज दी है। वह सबमरीन किसी भी हालात से नार्थ कोरिया से निपटने के लिए सक्षम है। लेकिन नार्थ कोरिया के सेना दिवस पर एकदम खामोशी नजर आई।
मालूम हो कि नार्थ कोरिया को लेकर अभी हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें उसके पास अन्तरमहाद्वीप बैलेस्टिक मिसाईलों का जखीरा सामने आया है। जिसके बाद नार्थ कोरिया के पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया और जापान की चिंता बढ़ गयी है। अनुमान लगाया गया था कि नार्थ कोरिया तानाशाह किंम जोन उन सेना दिवस पर बड़ा शक्ति परीक्षण कर विश्व को अपनी ताकत का फिर से अंदाजा लगवाना चाहेगा। लेकिन मंगलवार को सेना दिवस के मौके पर नार्थ कोरिया में सन्नाटा पसरा रहा।
रिपोर्टों के मुताबिक़ सेना दिवस के मौके पर ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिससे विश्व की नजरें एकवार फिर नार्थ कोरिया की ओर जाती। बतादें कि विगत दिनों मिसाइल परीक्षण करने के बाद सेना दिवस पर विश्व को अपनी ताकत दिखाने की बात करने वाला नार्थ कोरिया ने आज कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जिससे विश शांति के लिए कोई ख़तरा बने। वहीँ इस खामोशी के पीछे अमेरिका सहित विश्व के कई देशों का बढ़ता नार्थ कोरिया पर दबाव भी माना जा रहा है। वहीँ आज अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों में के हाई लेबल वार्ता भी हुयी। जिसमें नार्थ कोरिया पर नजर बनाए रखने से लेकर उसकी हरकतों पर चर्चा की गयी। इससे पूर्व चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने नार्थ कोरिया के हालात पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर वार्ता भी की थी ।