नयी दिल्ली: अजान पर अपने ट्वीट के बाद लगातार आलोचना का शिकार हो रहे सोनू निगम ने मौलवी के फतवे की चुनौती स्वीकार करते हुए सिर मुंड़वा लिया, लेकिन मौलवी 10 लाख रुपये देने को फिलहाल तैयार नहीं हैं। गौरतलब है कि मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने मंगलवार को फतवा करते हुए बॉलीवुड गायक सोनू निगम का सिर मूंड़ने वाले के लिए 10 लाख रुपये बतौर इनाम की पेशकश रखी थी।
जवाब में सोनू ने बुधवार को एक ट्वीट किया- ‘आज दोपहर 2 बजे आलिम मेरे घर आकर मेरा सिर मूंडेÞगा। मौलवी अपने 10 लाख रुपये तैयार रखना।’ उन्होंने ट्वीट करके प्रेस को भी 2 बजे बुलाया था। निगम का सिर मूंड़ने वाले उनके हेयर ड्रेसर आलिम हाकिम ने अपना काम करने के बाद कहा कि अगर मौलवी के पास 10 लाख रुपये हैं, तो वह उन्हें दे दें। वह उन पैसों को चैरिटी में दान कर देंगे। अजान पर अपने ट्वीट के बाद लगातार आलोचना का शिकार हो रहे सोनू निगम ने मौलवी के फतवे की चुनौती स्वीकार करते हुए सिर मुंड़वा लिया, लेकिन मौलवी 10 लाख रुपये देने को फिलहाल तैयार नहीं हैं।
Previous Articleसंथाल में रखी विकास की नींव
Next Article पीएम के हाथों सम्मानित होंगी गनालोया की मुखिया
Related Posts
Add A Comment