- नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन करेगा 58 भर्तियां
- हरियाणा: परिवहन विभाग में वेल्डर, हेल्पर समेत कई पदों पर नौकरियां
- DU के हिन्दू कॉलेज में 10वीं पास के लिए मौके
- वॉक-इन-इंटरव्यू से भरे जाएंगे पद, 15 अप्रैल तक करें आवेदन
- नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन करेगा 58 भर्तियां
- हरियाणा: परिवहन विभाग में वेल्डर, हेल्पर समेत कई पदों पर नौकरियां
- DU के हिन्दू कॉलेज में 10वीं पास के लिए मौके
- वॉक-इन-इंटरव्यू से भरे जाएंगे पद, 15 अप्रैल तक करें आवेदन
- साइंटिस्ट, सीनियर साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती
पटना हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट (पीए) के 100 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए मिलने वाले आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को दिया जाएगा। बाकी राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :
योग्यता
-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
-बारहवीं में अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक प्राप्त हों। इंग्लिश में बीए (ऑनर्स) या पीजी डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए 12वीं में अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने की अनिवार्यता नहीं है।
-इंग्लिश शॉर्टहैंड और इंग्लिश टाइपिंग में दक्षता का प्रमाणपत्र हो।
-इंग्लिश शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
-कंप्यूटर एप्लीकेशन में छह माह का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा भी हो।
आयु सीमा (01 जनवरी 2017 को)
-न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
-अधिकतम आयु सीमा में बिहार के एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष और बीसी आवेदकों को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये। साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन इंग्लिश शॉर्टहैंड टेस्ट, इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट, इंग्लिश लैंग्वेज एंड ग्रामर टेस्ट, कंप्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क
-अनारक्षित, बिहार के बीसी और ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये।
-बिहार के एससी और एसटी आवदेकों के लिए 300 रुपये।
-शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
–
के होमपेज पर ‘नोटिस एंड नोटिफिकेशन्स’ शीर्षक के तहत दिए गए ‘रिक्रूटमेंट ऑफ पर्सनल असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर’ लिंक पर क्लिक करें।
-इस तरह नया वेबपेज खुलेगा। यहां तीन लिंक मिलेंगे। सबसे पहले ‘व्यू एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुलेगा। इसे ध्यान से पढ़ें।
-अब ‘अप्लाई..’ लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें।
-इसके बाद कैप्चा दर्ज करें और ‘सब्मिट एप्लीकेशन फॉर्म’ बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
-अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भुगतान के 24 घंटे बाद हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जाएं।
-इसके बाद वेबसाइट के ‘नो योर एप्लीकेशन स्टेटस’ लिंक पर क्लिक करें। फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
-अब फॉर्म में अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो (अधिकतम 40 केबी), सिग्नेचर (अधिकतम 10 केबी) और घोषणा-पत्र (अधिकतम 50 केबी) को स्कैन करके अपलोड करें। फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
-अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दें। इसके बाद ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
27 अप्रैल 2017 (रात 11:59 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0612-7158618
ई-मेल : [email protected]