रांची: विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव योजना एवं वित्त विभाग अमित खरे की अध्यक्षता में गठित राज्य योजना प्राधिकृत समिति द्वारा गुरुवार को 1109.2 करोड़ की कुल 18 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी। साथ ही इसकी अनुशंसा मुख्यमंत्री से की गयी है।

स्वीकृत योजनाएं इस प्रकार हैं:

1. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रावधान में संशोधन की स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष में 200 करोड़ की स्वीकृति।
2. वित्तीय वर्ष 2017-18 में चतरा जिला के ईटखोरी में 30 शय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की योजना के लिए 6.68 करोड़ की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति ।
3. केंद्र प्रायोजित योजनांतर्गत महिलाओं के अवैध व्यापार का निवारण, पीड़ितों के बचाव, पुनर्वास एवं स्वदेश वापसी की कार्रवाई संबंधी संशोधित उज्ज्वला नामक व्यापक योजना की स्वीकृति एवं चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1,37 करोड़ की स्वीकृति।
4. हजारीबाग जिलांतर्गत इचाक मोड़)- डुमरांव-बहीमर पर) पथ (कुल लंबाई 17.825 किमी) को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) हेतु 58.97 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति।
5. कोडरमा जिलांतर्गत बेको-मखमारगो (एमडीआर-115 पर) पथ (कुल लंबाई 11.650 किमी) को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य (पुलिया निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 26.07 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति ।
6. पथ प्रमंडल गोड्डा अंतर्गत भगैया-फिरोजपुर मेहरमा- वाजिदपुर -बुढ़ासन (झारखंड-बिहार बोर्डर) पथ वाजिदपुर-खिरौंदी लिंक पथ सहित के मेहरमा -वाजिदपुर-बुढ़ासन (झारखंड-बिहार बोर्डर) वाजिदपुर-खिरौंदी लिंक पथ सहित (लंबाई 10.79 किमी) को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए (कुल लंबाई 22.44 किमी) का पुनर्निर्माण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 72.49 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति।
7. रामगढ़ जिलांतर्गत पतरातू-बड़कागांव पथ का सौंदाडीह-उरीमारी पथांश (13.147 किमी) से बोतल मोड़ लिंक (0.65 किमी) सहित कुल 13.798 किमी का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/ पुनर्निर्माण कार्य (पुल निर्माण सहित) के लिए 31.72 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति ।
8. देवघर जिलांतर्गत (जामा-जामताड़ा पथ पर)-फुटानी चैक-दिगरी (सारठ-करमाटाड़ पथ पर) फुटानी चौक-डुमरिया मोड़ डुमरिया मोड़-महापुर पथ (सारठ-करमाटाड़ पथ पर) (कुल लंबाई 28.578 किमी) तक को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 61.98 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति ।
9. गुमला जिलांतर्गत छारदा (सिसई-भंडरा पथ पर) से पूसो (कुर्गी- लालपुर -पूसो-कोरांबो-पथ पर) पथ भाया भूरसो, पहामू, कोटारी, बोरो एवं पकड़िया (कुल लंबाई 17.65 किमी) तक को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 39.37 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति ।
10. साहेबगंज जिलांतर्गत महाराजपुर से शमार्पुर पथ भाया तालझारी-कल्याणचक -पंडरिया मोड़-तीनपहाड़-बांकुडीह (कुल लंबाई 37.255 किमी) तक को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य (पुलों के निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 110.45 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति ।
11. झारखंड त्वरित पथ विकास कार्यक्रम अंतर्गत रांची-मूरी पथ के विकास के लिए पथ के रेखांकन में पड़नेवाले बिजली एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित भू-अर्जन एवं वन भूमि अपयोजन के लिए 35.20 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति।
12. पश्चिमी सिंहभूम जिलांतर्गत जगन्नाथपुर (मोन्गरा)-स्वाम्बा-माइल्पी-बरकेला पथ (कुल लंबाई 44.420 किमी) तक को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/ पुनर्निर्माण कार्य (पुलों के निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 173.99 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति।
13. दुमका जिलांतर्गत शिकारीपाड़ा -राजबंध (बुटबेरिया-मुर्गाबनी-पश्चिम बंगाल सीमा पथ पर) पथ (कुल लंबाई 9.915 किमी) तक को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य (पुलों के निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) 31.38 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति ।
14. पथ प्रमंडल दुमका अंतर्गत रघुनाथपुर-बरमसिया पथ (कुल लबाई 26.525 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य (पुलिया निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 49.13 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति ।
15. दुमका जिलांतर्गत टोंगरा-बलकांडी-जयतारा-महेशभाटन पथ (कुल लंबाई 21.619 किमी) तक को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य (पुलों के निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 61.98 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति ।
16. पथ प्रमंडल बोकारो अंतर्गत भंडारीडीह एवं तुपकाडीह के बीच दामोदर नदी पर उच्चस्तरीय सेतु निर्माण (चंद्रपुरा-गोमिया पथ एवं जैना मोड़-फुसरो पथ को जोड़नेवाली पहुंच पथ 3.987 किमी के निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 40.08 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति।
17. गुमला जिलांतर्गत पोकला-पोकला रेलवे स्टेशन-कुम्हारी पथ (कुल लंबाई 21.950 किमी) को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 51.41 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति ।
18. पूर्वी सिंहभूम जिलांतर्गत पिताजोड़ी- घुड़ाबंधा पथ (कुल लंबाई 17.15 किमी) को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 56.99 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version