रांची: जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने राज्य में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना की पहुंच 50 प्रतिशत लोगों के बीच करने की दिशा में जरूरी कदम उठाया है। इस बावत उन्होंने डीएमएफटी के तहत 26 नये जलापूर्ति योजना के निर्माण के लिए 1050.8566 करोड़ खर्च किये जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। धनबाद, पश्चिम सिंहभूम, बोकारो और रामगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर 26 ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कराया जायेगा। यह योजना चालू वित्तीय वर्ष में ही प्रारंभ हो जायेगी। मौजूदा समय में 22 प्रतिशत लोगों के बीच पाइप जलापूर्ति योजना का लाभ पहुंच रहा है। तय 50 प्रतिशत के लक्ष्य को डीएमएफटी से प्राप्त होनेवाली राशि से पूरा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड, निरसा प्रखंड, महुदा व आसपास, पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझगॉव, सेरंगबिल, मुरडीह, जलधर, जैतगढ़, गायसुटी, लाइलोर, छोटानागरा, चिड़िया, बोकारो जिले के हेसाबातू, अंगवाली, चांपी, झिरके और रामगढ़ जिले के गोला, चितरपुर, कुजु, लइयो, दिगवार, भुरकुंडा, मरारसेवटा, हेसापोड़ा सुतरी, सोसोकलां-हेमतपुर, बेरोबिन बड़कीपोना व गोबरदरहा-हुहुआ ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि डीएमएफटी से प्राप्त होनेवाली राषि के अलावा राज्य योजना एवं एनआरडीडब्ल्यूपी के अंतर्गत भी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का निर्माण कराया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version