इटखोरी। चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में एक नवजात का लिंग काटकर मार डालने वाले कथित डॉक्टर अरुण कुमार और अनुज कुमार की गिरफ्तारी के लिए बिहार में कई जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डीएन ठाकुर ने इनके खिलाफ धारा 40, 41, क्लिनिकल एक्ट, पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है।

उन पर अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने, आॅपरेशन करने और अल्ट्रासाउंड के जरिये लिंग परीक्षण जैसा अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाया गया है। इतना ही नहीं, अरुण कुमार और अनुज कुमार की क्लिनिकों क्रमश: आस्था क्लिनिक और ओम क्लिनिक को सील कर दिया गया है। डॉक्टरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए बिहार के बाराचट्टी, मानपुर, पहाड़पुर, भलुआ, चतरा के राजपुर, कान्हाचट्टी एवं अन्य ठिकानों एवं उनके रिश्तेदारों के घरों में छापेमारी की गयी है। पुलिस ने अभियुक्तों पर दबाव बनाने के लिए अरुण कुमार के पिता भोला साव तथा अनुज कुमार के रिश्तेदार चंदन कुमार को हिरासत में ले लिया है। दोनों डॉक्टर अब भी फरार हैं।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीएन ठाकुर ने कहा कि ओम नर्सिंग होम तथा आस्था नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। प्रखंड में संचालित सभी क्लिनिकों एवं नर्सिंग होम के कागजातों की जांच की जायेगी, जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, थाना प्रभारी अशोक राम ने कहा की डॉक्टरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। दोनों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रखंड में संचालित सभी गैरकानूनी नर्सिंग होम को सील किया जायेगा। झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जायेगा।

क्या है मामला : मयूरहंड के बलिया गांव निवासी अनिल पांडेय की पत्नी गुड्डी देवी के गर्भ में पल रहे शिशु को इन दोनों डॉक्टरों ने बेटी बताया था, जबकि जन्म के बाद यह बेटा निकला। अपनी गलती को छिपाने के लिए डॉक्टरों ने नवजात शिशु का लिंग काट दिया और उसकी मां को बताया कि किन्नर पैदा हुआ है। लिंग काटे जाने से बच्चे की मौत हो गयी और डॉक्टरों ने उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

साइकिल और मोटरसाइकिल पर भी चलते हैं नर्सिंग होम: इटखोरी एवं मयूरहंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चलंत नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टर भी सक्रिय हैं। ये झोलाछाप डॉक्टर अपनी बाइक एवं साइकिल पर नर्सिंग होम चलाते हैं। हर गांव, टोला एवं मुहल्ला में झोलाछाप डॉक्टरों की खूब दुकानदारी चल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version