बालूमाथ। बालूमाथ थाना क्षेत्र बनियो ग्राम स्तिथ कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में टीचर द्वारा बच्चों को खाना मांगने पर पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। महिला प्रधानध्यापक माधुरी जेराई पर आरोप है कि वह स्कूल में पढ़ाई करनेवाले बच्चों के खाना खाने के मांगने पर कलछुल से पिटाई करती है। साथ ही बच्चों के परिजनों द्वारा लाये गये खाना को भी छीन लिया जाता है और उनके बीमार होने पर दवा तक नहीं दी जाती है।

मामले की सूचना उपरांत बालूमाथ बीडीओ परवेज आलम, प्रखंड उपप्रमुख संजीव सिन्हा, झाबर ग्राम मुखिया ऐश्वर्य उरांव ने अचौक निरीक्षण किया। जिसमें मामले को सही पाया। बच्चों के शरीर पर बने जख्म उनकी इस विद्यालय में हो रहे बर्ताव के बारे में बता रहे थे। विद्यालय के छात्रों ने बताया कुछ दिन पूर्व बच्चा को खाना नहीं मिला था तो वह किचन से सब्जी निकाल कर खा गया। इसकी सजा में उसे विद्यालय से निकाल दिया गया। जिसका नाम दिवाकर उरांव है। इस निरीक्षण क्रम में विद्यालय में 60 नामांकित बच्चों में 53 उपस्थित थे। दो बच्चे ड्रॉप आउट हो चुके हैं। वहीं बच्चे विद्यालय के पास के कीचड़ युक्त नाले में स्नान करते पाये गये। वहीं कुछ बच्चों के शरीर में गहरे जख्म पाये गये। एक बच्चे का सर मार से सर फटा था। उससे खून का रिसाव हुआ था।

क्या कहा बीडीओ ने : वहीं इस मामले में बीडीओ परवेज आलम ने बताया कि विद्यालय में शौचालय के आभाव में बच्चों को बाहर का गंदा पानी इस्तेमाल करते है। मारपीट की घटना की भी हुई है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिला शिक्षा अधीक्षक को दी जायेगी। साथ ही दोषी टीचर पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version