आजाद सिपाही संवाददाता
गिरिडीह। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जो विधायक अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के चुनाव में अच्छा परफार्मेंस नहीं करेंगे एवं उनके क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी को बेहतर वोट नहीं मिलेगा तो वैसे विधायक नपेंगे। उक्त बातें उन्होंने पचंबा स्थित बगेड़िया धर्मशाला में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के बाद पार्टी के प्रमुख कार्यकतार्ओं व विधायकों के साथ बैठक के दौरान कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोडरमा लोस की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को जीताने को लेकर कार्यकतार्ओं को कई टिप्स भी दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव युद्ध है और इस युद्ध में जो समय नहीं दे रहा है, वे हमेशा के लिए आराम करे। कहा कि चेहरा देखकर नहीं बल्कि कर्म देखकर कार्यकतार्ओं को कमिटी में जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर कोडरमा लोस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा स्तर जरूरत के हिसाब से मंडल स्तर पर पार्टी प्रत्याशी का कार्यालय खुल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यालय चले वो प्रोफेशनल चले। कहा कि चुनाव रणनीति के तहत लड़ी जाती है, इसलिए रणनीति बनाकर कार्यकतार्ओं को प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करनी है। कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है। उन्होंने कहा कि अगर हम रोड मैप बनाकर चलेंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत हमे चुनाव जीतने से रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में झांके न कि दूसरे के क्षेत्र में। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 29 अप्रैल को गिरिडीह की धरती पर हो रहा है। जमुआ के नावाडीह में उनका कार्यक्रम होगा। इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करे। कार्यकर्ता आज से ही कार्यक्रम की तैयारी में जुट जायें। कहा कि हर बूथ से दो गाड़ी की व्यवस्था करना है। हर घर तक कार्यकतार्ओं को दस्तक देनी है जिससे कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुट सके। कहा कि 2014 में मोदी जी लोगों के दिमाग में थे और हर लोगों के दिल में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक, मंडल अध्यक्ष, कोर कमिटी सदस्य बैठक कर रणनीति बनाएं। कहा कि पार्टी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि 1 मई से लेकर 3 मई तक कोडरमा क्षेत्र के प्रत्येक घर में दस्तक देकर परिवार पर्ची पहुंचाना है। हर बूथ का छानबीन करना है। कहा कि चार मई तक बूथ पंजी उपलब्ध हो जाना चाहिए। बूथ में कौन-कौन कार्यकर्ता बैठेगा और पॉलिंग एजेंट का नाम भी उपलब्ध हो जाना चाहिए। कहा कि एडवांस प्लानिंग बनाकर काम करना है। उन्होंने कार्यकतार्ओं को चुनाव तक प्रत्येक दिन 20 घंटे काम करने को कहा। मौके पर भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, जमुआ विधायक केदार हाजरा, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, संत कुमार लल्लू आदि मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री देवराज ने किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version