एजेंसी
सीतापुर। यूपी के सीतापुर में चुनाव अभियान को नयी धार देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन और कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग एक-दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करते। उन्होंने गांव-गांव, शहर-शहर और पूरा हिंदुस्तान चौकीदार का नारा भी दिया। उन्होंने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जात-पात का जो खेल इन्होंने रचा था, वह अब इन पर ही भारी पड़ रहा है। यही नहीं, पीएम मोदी ने सपा और बसपा की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये गांव के गुंडों को तो सही नहीं कर पायीं, आतंकवादियों से कैसे निपटेंगी।
पीएम मोदी ने कहा, देश का जो मन है, वह इसी से पता चल रहा है कि विपक्ष के नेताओं के चेहरे लटक गये हैं। बुआ-बबुआ की सरकारें गांव के गुंडे को ठीक नहीं कर पायीं, ये आतंकवाद क्या ठीक कर पायेंगी? वहीं कांग्रेस के लिए पीएम ने कहा, कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से सेना को हटाना चाहती है, वह देशद्रोह को भी हटाना चाहती है, क्या ऐसी मानसिकता के लोग आतंकवाद-नक्सलवाद हटा सकते हैं।
पीएम मोदी ने रैली में कहा, आज ऐसे समय मैं सीतापुर आया हूं, जब चुनाव निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा, यूपी में सपा-बसपा के साथ कभी कांग्रेस को नहीं देखा, न ही महाराष्ट्र में राहुल गांधी और शरद पवार को साथ में देखा। ये लोग एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं।
पीएम मोदी ने रैली से नारा लगवाया, गांव-गांव है चौकीदार, शहर-शहर है चौकीदार, घर-घर में चौकीदार, बच्चे-बूढ़े चौकीदार, पूरा हिंदुस्तान चौकीदार। उन्होंने कहा, जब आप कमल का बटन दबायेंगे तो यह आतंकवादियों की नींद खराब कर देगी, आप जब कमल का बटन दबायेंगे तो भ्रष्टाचारी कांपने लग जायेंगे, दुनिया में जय-जयकार बढ़ जायेगा। आपका हर वोट भारत को मजबूत बनायेगा और दुनिया में इसका मान बढ़ायेगा।
उत्तरप्रदेश की चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री का तंज
Previous Articleसड़क दुर्घटना में कोेकर निवासी चिंटू की मौत
Next Article कल सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग