आजाद सिपाही संवाददाता
मेदिनीनगर। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 13-पलामू (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को मतदान संपन्न हो गया। मतदाताओं के उत्साह और जज्बे से मतदान का प्रतिशत 64.35 रहा। मतदान सुबह 7 से शाम 4 बजे तक हुआ। सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता अपना वोट डालने के लिए बूथों पर कतार में खड़े थे। कई मतदान केंद्रों पर चार बजे के पूर्व लाइन में खड़े मतदाताओं को वोटिंग की अनुमति प्रदान की गयी थी। ऐसे में कई मतदान केंद्रों पर देर तक मतदान चलता रहा। पलामू निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा वाइज आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले चुनाव की तुलना में इस लोकसभा चुनाव में बेहतर मतदान हुए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र में 64.35 प्रतिशत मतदान हुए। इसमें डालटनगंज (मेदिनीनगर) विधानसभा में 63.50 प्रतिशत, विश्रामपुर में 63.30 प्रतिशत, छतरपुर 63.10, हुसैनाबाद 62.80 प्रतिशत, गढ़वा 67.12 और भवनाथपुर में 65.37 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान को लेकर युवा के साथ वृद्ध महिला-पुरूष मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गयी थी। वहीं महिलाओं के 46 सखी मतदान केंद्र बनाये गये थे। इसके साथ दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के सहयोग के लिए वोलेंटियर को भी लगाया गया था। इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला। वोलेंटियर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सहयोग करते नजर आये। इसके अलावा कतारबद्ध होकर मतदाताओं ने अपने धैर्य का परिचय देते हुए देश के महात्योहार में भागीदार बनें।
110 वर्षीय महिला ने भी किया मतदान
पलामू निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे मतदान को लेकर वृद्ध मतदाताओं के जज्बे को देखकर आम नागरिकों ने सलाम किया। राजकीय उत्क्रमित मध्य विघालय तेन्दुई स्थित मतदान केंद्र संख्या 254 पर 110 वर्षीय जामिनी देवी ने मतदान किया। वहीं सिलीदाग के मतदान केंद्र संख्या 34 पर पिंकी देवी के अलावा अन्य मतदान केंद्रों पर देश के महात्योहार को लेकर वृद्ध मतदाताओं का उत्साह चरम पर था। इसके अलावा अन्य कई मतदान केंद्रों पर 100 आयुवर्ग से अधिक के वृद्ध महिला-पुरूष मतदाताओं ने मतदान कर मिशाल कायम किया। वृद्ध मतदाताओं का कहना था कि उम्र चाहे जो भी हो चुनाव देश का महात्योहार है, इसमें प्रत्येक नागरिक को भागीदार बनना चाहिए। व्यक्ति का एक वोट बहुमूल्य है। एक वोट से जीत-हार होती है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने स्टेशन रोड के प्राथमिक वि़घालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 204 पर मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि पलामू निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुए हैं। पिछले चुनाव की अपेक्षा वोटिंग प्रतिशत में भी बेहतर सुधार हुआ है। उन्होंने सभी मतदाताओं को भी धन्यवाद किया कि वे अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।
जिला प्रशासन का मुहिम से बढ़ा प्रतिशत
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर पलामू निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक किये जाने को लेकर कई अनोखे मुहिम चलाये गये थे। हिन्दी और भोजपुरी भाषा में रैप वीडियो जारी किया गया था तो मिस्टर बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशीम, फैशन शो के आयोजन के साथ साइकिल रैली, रिक्सा रैली, रिक्सा रेस, ट्राइसाइकिल रेस, मिस्टर वोटर बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशीप, चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया था। सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था तो हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। मतदताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ द्वारा एलइडी वैन से जागरूता अभियान चलाया गया था। इसके अलावा मेहंदी लगाने, रंगोली बनाने की प्रतियोगिताएं हुई थी। इतना ही बीएलओ और अन्य वोलेंटियरों के माध्यम से मतदाताओं को घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाया गया था। इन सभी कार्यक्रमों का प्ररिणाम मतदान के प्रतिशत बढ़ोतरी में देखने को मिला।
दुकाने रही बंद, सड़क पर पसरा रहा सन्नाटा
लोकतंत्र के महापर्व का असर आज शहर में देखा गया। मतदान को लेकर शहर की 95 प्रतिशत दुकाने एवं बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इससे शहर में शाम तक भीड़-भाड़ नहीं रही। आम दिनों में अक्सर भीड़ से जाम रहने वाला शहर का छहमुहान चौक आज बिल्कुल शांत रहा। इक्के-दुक्के वाहन ही आते-जाते दिखे। शहर के सदीक चौक समेत अन्य चौक-चौराहों पर भी शांति दिखी। वाहनों का परिचालन बंद रहने के कारण मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान
पलामू संसदीय क्षेत्र में आज संपन्न हुई मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। जिले के अधिकांश बूथों पर जिला पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया था। सभी मुख्य मार्गों को सील कर जिला पुलिस आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रही थी। नक्सल प्रभावित ईलाकों में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी के साथ-साथ कोबरा एवं जगुआर के जवानों को लगाया गया था। पलामू के डीआईजी विपुल शुक्ला एवं एसपी इंद्रजीत महथा सुरक्षा व्यवस्था पर नजर जमाए हुए थे। दोनों ही अधिकारी खुद क्षेत्र भ्रमण कर दिन भर सुरक्षा की व्यवस्था का जायजा लेते रहे। कुल मिलाकर सारी शंका, आशंका एवं संभावनाओं को दर किनार करते हुए जिले में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मतदान संपन्न कराने में उक्त अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
घंटों लावारिस पड़ा रहा इवीएम-वीवीपैट
पलामू संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न तो हो गया, लेकिन इस दौरान कतिपय पदाधिकारियों की लापरवाही भी सामने आयी है। इसका नजारा शहर के नगर निगम कार्यालय परिसर में तब देखा गया जब एक कमान्डर जीप में इवीएम एवं वीवीपैट घंटों लावारिस पड़ी रही। कमान्डर जीप में रखे इवीएम के पास कोई भी चुनावकर्मी, सुरक्षाकर्मी या कमान्डर का चालक उपलब्ध नहीं था। गौर करने लायक बात यह है कि जहां इवीएम और वीवीपैट जीप में लावारिस पड़ा था वहां से काफी नजदीक मतदान केंद्र था, वहीं बगल में ही समाहरणालय परिसर है।

पल-पल की खबर लेते रहे उपायुक्त
संसदीय चुनाव के लिए आज पलामू संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान कार्य का जिला निवार्ची पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि पल-पल की खबर लेते रहे। समाहरणालय परिसर में ही वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम बनाया गया था, जहां से उपायुक्त डॉ.अग्रहरि पलामू निर्वाचन क्षेत्र में कराये जा रहे मतदान कार्यों पर नजर रख रहे थे। 110 वर्षीय वृद्धा ने किया मतदान
पलामू संसदीय क्षेत्र में युवा और प्रौढ़ मतदाताओं के साथ वृद्ध मतदाताओं में भी लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति गजब का जज्बा नजर आया। जिले के तेन्दुई में स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 254 पर 110 वर्षीय जामिनी देवी एवं सिल्लीदाग बूथ संख्या 34 पर पहुंची 100 वर्षीय पिंकी देवी ने मतदान किया। इसके अलावे भी जिले के कई बूथों पर 100 वर्ष आयु वर्ग के कई महिला-पुरूष मतदाताओं ने मतदान कर मिशाल कायम किया है। इन मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए समाज को एक संदेश दिया है कि उर्म चाहे जो भी हो चुनाव में भागिदारी जरूरी है क्योंकि एक-एक वोट लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version