बोनोई । सीएम रघुवर दास ने कहा कि इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। तब से कांग्रेस का नारा यही रहा। गरीब और गरीब होता चला गया। इससे पता चलता है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कितना फर्क है? गरीबी उन्मूलन की दिशा में सिर्फ नारा दिया। मुख्यमंत्री बुधवार को ओड़िशा के बोनोई में विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा, आइये संकल्प लें, अबकी बार ओड़िशा में भाजपा सरकार का निर्माण करें।
सीएम कहा कि नवीन पटनायक को विकास से कोई मतलब नहीं है। 19 साल से ओड़िशा बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में झारखंड में पहली बारस्थिर सरकार बनी। साढ़े चार वर्ष में झारखंड की गिनती देश के सबसे तेजी से विकास कर रहे राज्य के तौर पर होती है।
जब झारखंड विकास कर सकता है, तो ओड़िशा क्यों नहीं? कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की गरीब, आदिवासी महिलाओं का दर्द समझा और सबसे पहले उन्हें पानी की समस्या से निजात दिलायी। झारखंड में भी डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड से 1100 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट सिर्फ स्वच्छ पेयजल के लिए चल रहा है।