एजेंसी
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि हमने कभी नहीं कहा कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे। उन्होंने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान हमने कभी लोगों से यह वादा नहीं किया कि उनके खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे। राजनाथ सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, बिल्कुल नहीं कहा था कि 15 लाख रुपये आयेंगे। यह कभी नहीं कहा था।
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने काले धन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी और की भी है। उन्होंने कहा कि हमारी ही सरकार ने काले धन को लेकर एसआइटी गठित की। गौरतलब है कि राजनाथ सिंह का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब विपक्ष भाजपा को साल 2014 में किये गये वादों को लेकर निशाना साध रहा है।
राजनीति से प्रभावित नहीं है मध्य प्रदेश में आईटी की छापेमारी
राजनाथ सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के यहां पड़े आइटी एवं इडी की छापामारी के पीछे कोई राजनीति नहीं है। एजेंसियों को इनपुट मिला था और उन्होंने छापेमारी की। हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने कहा कि छापामारी करने वाली एजेंसियां स्वायत्त संस्था हैं। उन पर चुनाव आचार संहिता लागू नहीं होती है। उन्होंने अपने इनपुुट के आधार पर कार्रवाई की है। हम उन्हें कैसे रोक सकते थे? उन्होंने कहा कि इस छापामारी को लेकर सरकार को दोष देना सही नहीं है।
सरकार से सबूत मांगो लेकिन सेना से नहीं
राजनाथ सिंह ने कहा कि बालाकोट में भारत की तरफ से किये गये एयर स्ट्राइक के दौरान इस बात का पूरा ख्याल रखा गया था कि नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे। राजनाथ सिंह ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर सरकार से सवाल पूछो लेकिन सुरक्षा बलों से सबूत मत मांगो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version