एजेंसी
नयी दिल्ली। आइपीएल के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला 12 मई को खेला जायेगा। अब यह मैच चेन्नई के बजाय हैदराबाद में होगा। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन को सरकार से चिदंबरम स्टेडियम के बंद पड़े तीन स्टैंड को दर्शकों के लिए खोलने की अनुमति नहीं मिल सकी, जिसके बाद टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले का स्थान बदला गया है। आमतौर पर पिछले सीजन की विजेता टीम ही इस लीग के फाइनल मैच की मेजबानी करती है। पिछले सीजन में धोनी की कप्तानी वाली चैन्नई सुपर किंग्स ने यह खिताब अपने नाम किया था और ऐसे में इस सीजन का खिताबी मुकाबला चेन्नई में ही खेला जाना था। हालांकि चेन्नई की टीम के पास प्ले आॅफ राउंड में अपने घर में खेलना का एक मौका होगा। फिलहाल अंक तालिका में टॉप पर चल रही चेन्नइ की टीम अगर लीग स्टेज के बाद पहले दो स्थानों पर रहती हैं, तो अपने घर में क्वॉलिफायर मैच खेलेगी। पहला क्वॉलिफायर मैच (7मई) चेन्नई में खेला जायेगा। ऐलिमिनेटर (8 मई) और क्वॉलिफायर 2 (10 मई) को विशाखापत्तनम में होगा। प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष, विनोद राय ने सोमवार को बताया, ‘टीएनसीए ने हमें जानकारी दी कि उन्हें एमए चिदंबरम के तीन स्टैंड्स (आइ, जे और के) को खोलने की मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए हमें इन मैचों को चेन्नई से हैदराबाद शिफ्ट करना पड़ा है।