आजाद सिपाही संवाददाता
सिसई। सिसई थाना क्षेत्र में आतंक का प्रयाय बन रहे आपराधिक संगठन इंडियन आर्मी टाइगर के हार्डकोर सदस्य महादेव उरांव को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 11 अप्रैल को इस संगठन के सात- आठ अपराधकर्मियों ने छारदा-पुसो सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के सुपरवाइजर प्रिंस नामक व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित अगवा कर लिया था। भुरसो बाजार में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने फायरिंग भी की थी। इस घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया था। एसपी गुमला द्वारा एसडीपीओ बसिया दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा लगातार अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। सोमवार को मामले में शामिल अपराधी लठदाग गांव के महादेव उरांव, पिता लेंदरे उरांव को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। अपराधी के पास से एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। गिरफ्तार महादेव उरांव ने घटना में शामिल अन्य साथियों का नाम बताया है। इसकी जानकारी बसिया एस डीपीओ दीपक कुमार ने सिसई थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। छापामारी टीम में बसिया पुलिस निरीक्षक बैजू उरांव, प्रभारी थाना प्रभारी उपेंद्र राय सहित पुलिस जवान शामिल थे। इन अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा एसडीपीओ ने की है।
सिसई में इंडियन आर्मी टाइगर संगठन का हार्डकोर गिरफ्तार
Previous Articleभयमुक्त होकर मतदान कार्य संपन्न करायें: डीसी
Next Article चेन्नई में नहीं हैदराबाद में होगा आइपीएल का फाइनल
Related Posts
Add A Comment