मुन्ना
रामगढ़। जिले के दिव्यांग और वृ़द्ध वोटरों को मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्हें मतदान केन्द्रों तक लाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही सखी बूथों में किसी भी महिला वोटर को परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी विशेष ध्यान दें। गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को गोद में लेकर आनेवाली महिला वोटरों को पंक्तियों में पानी पिलाने, बैठने के लिए बेंच आदि की समुचित व्यवस्था होगी। उक्त निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी कार्यपालक दंडाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं चुनाव से संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दी। उन्होंने अधिकारियों से हरेक मतदान केन्द्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की समीक्षा करते हुए कहा कि हरेक केंद्रों में मोबाइल चार्जर प्वाईंट की व्यवस्था भी अधिकारी करें। गर्मी में बूथ छायादार होंगे एवं पीने के पानी के लिए टैंकरों के साथ फिल्टर और जार की भी व्यवस्था होगी।
पर्याप्त संख्या में होगी व्हील चेयर की व्यवस्था : जिले के दिव्यांग वोटरों के लिए पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की व्यवस्था की जा रही है। पंचायतों के अलावे बैंको, लोक उपक्रमों एवं अस्पतालों से व्हील चेयर मंगाये गये हैं। दिव्यांग वोटरों के घर से मतदान केन्द्र और मतदान करने के बाद वापस घर तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है साथ ही हरेक वाहन में एक-एक व्हील चेयर की व्यवस्था की जा रही है।
तंबाकू मुक्त क्षेत्र होगा हरेक मतदान केंद्र : राजेश्वरी बी ने बताया कि, जिले का हरेक मतदान केन्द्र तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। किसी भी मतदान केन्द्र में तम्बाकू या इससे बने किसी प्रकार के चीजों का सेवन वर्जित होगा। धुम्रपान या तम्बाकू के सेवन करनेवाले दंड के भागी होंगे।उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रो में तम्बाकू मुक्त क्षेत्र का डिस्प्ले बोर्ड लगाया जा रहा है।
रामगढ़ चेंबर चलायेगा मतदाता जागरूकता अभियान
रामगढ़। चेंबर भवन में मतदाता जागरूकता संबंधित अभियान को चलाने हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। इसमें चेंबर अध्यक्ष विमल बुधिया, कोषाध्यक्ष मनोज चतुवेर्दी, सह सचिव विनय सिंह, कार्यकारिणी समिति के सदस्य रविंद्र सिंह गांधी, मनोज मंडल ,धीरज सिंह, सज्जन पारीक तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष विमल बुधिया ने बताया की रामगढ़ चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पूरे सप्ताह मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाएगा। जिसका एकमात्र लक्ष्य है कि मतदान के दिन हर एक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें इसके अंतर्गत मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर में मतदाता संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बुधवार को चेंबर के सदस्य रामगढ़ के विभिन्न मोहल्लों में घूमकर पंपलेट वितरण करने का कार्य करेंगे तथा लोगों को जागरूक करेंगे। बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे गुरु नानक स्कूल में मतदाता जागरूकता संबंधित पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। अपराहन 3 बजे भुरकुंडा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शुक्रवार को रामगढ़ महिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम किया जाएगा। संध्या 4 बजे रामगढ़ चेंबर के द्वारा बाजारताड़ से लोहार टोला होते हुए सुभाष चौक तक विशाल पैदल रैली निकाला जाएगा। ताकि समाज के सभी लोगों तक यह मैसेज जाए कि समाज तथा देश निर्माण में वह आगे बढ़कर अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर शामिल हो सके। चेंबर अध्यक्ष विमल बुधिया ने सभी लोगों से इस रैली में शामिल होने की अपील की है। ताकि मतदान प्रतिशत में रामगढ़ अग्रणी शहरके रूप में जाना जा सके।
लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने शिक्षकों के साथ की बैठक
रामगढ़। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी और अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो ने संयुक्त रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य एवं हेड मास्टर के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा संबंधी बुधवार समीक्षा की गई। अंचल अधिकारी ने सभी प्राचार्यो को उनके विद्यालय अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्रों की दो सेट चाबी तैयार करने और एक सेट संबंधित बीएलओ को देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी विद्यालयों में तंबाकू मुक्त क्षेत्र संबंधित स्लोगन एवं दीवार लेखन सुनिश्चित करने, मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा अविलंब दुरुस्त करने, जो मतदान केंद्र विद्यालय भवन में अवस्थित नहीं है वहां फर्नीचर की व्यवस्था निकटतम विद्यालय से करने, मतदान केंद्र अवस्थित कमरों में बिजली की वायरिंग, पंखों की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने, शौचालय एवं विद्यालय परिसर की साफ सफाई निर्वाचन से 1 दिन पूर्व निश्चित रूप से करवाने और अत्यधिक गर्मी को देखते हुए प्रखंड कार्यालय द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर दो दो घड़े, ग्लास एवं व्यवस्था के साथ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय के प्राचार्य और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।