आजाद सिपाही संवाददाता
बड़कागांव। बड़कागांव थाना क्षेत्र के चौपदार बलिया मस्जिद चौक पर दो गुटों में झड़प होने से रामनवमी जुलूस पर पथराव मामला सामान्य लेकिन तनाव पूर्ण है। ज्ञात हो कि नवमी जुलूस पर पथराव किए जाने के बाद पांच पुलिसकर्मी सहित दर्जनों लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद 3 गांव खराटी, गोसाई बलिया एवं चौपदार बलिया यादव मोहल्ला का जुलूस हरली मेला तांड नहीं पहुंचा । घटना 13 अप्रैल दिन शनिवार नवमी के करीब शाम 6:00 बजे की है। घटना की सूचना पाकर हजारीबाग के एसी दिलीप तिर्की, बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सहित भारी संख्या में रैपिडेएक्शन पुलिस पहुंचने के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि उक्त तीनों गांव के रामनवमी का जुलूस हरली मेला टांड जाने के क्रम में जैसे ही चौपदार बलिया मस्जिद चौक पहुंचा कि दूसरे गुट के कुछ लोग जुलूस में घुसकर जुलूस के वाहन को जल्दी- जल्दी बढ़ाने का प्रेरित करने लगे। जुलूस में शामिल लोगों ने इसका थोड़ा विरोध किया तो दोनों ओर से तू -तू, मैं -मैं होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी बीच मस्जिद के इर्द-गिर्द के छत से जुलूस पर पत्थराव होना शुरू हो गया। देखते ही देखते स्थिति भयानक हो गई। अफरा- तफरी का माहौल बन गया साथ ही मस्जिद चौक रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। मस्जिद चौक पर एसआई सुरेश टूडू सहित पांच पुलिसकर्मी, चौपदार बलिया के मुखिया वाहिद हुसैन सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलूस में शामिल लोगों का भाग जाने के बाद मौके पर डीजे साउंड वाहन पर भी लाठी डंडे एवं पथराव किए जाने से वाहन एवं डीजे साउंड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । मौके पर दंडाधिकारी समसुद्दीन, एसआई सुरेश टूडू सहित तैनात 20 पुलिसकर्मी में में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि यह पूर्व नियोजित घटना का अंजाम दिया गया है। क्योंकि इसी दिन सुबह में भी इसी स्थान पर जुलूस के दौरान दूसरे गुट के लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। लेकिन उस समय मामला को शांत करा दिया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि सुबह की घटना के बावजूद भी पुलिस प्रशासन सचेत नहीं हुआ। यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की आवश्यकता थी, बावजूद प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने आगे यह भी बताया कि घटना के काफी देर बाद बड़ी संख्या में बल पहुंची। इस बीच दूसरे गुट द्वारा काफी उत्पात मचाया गया। वहीं दूसरी ओर जुलूस के दौरान मौके पर उपस्थित मुखिया वाहिद हुसैन ने बताया कि जुलूस धीरे -धीरे आगे बढ़ ही रहा था और जैसे ही मस्जिद गेट के पास पहुंचा कि जुलूस में शामिल लोगों द्वारा गेट पर लाठी डंडो एवं पारंपरिक हथियारों से पटके जाने लगा। इसका विरोध किए जाने पर मौके पर ईट के टुकड़े को भी भीड़ ने मस्जिद के प्रांगण में फेंकना शुरू कर दिया। इसी का विरोध किए जाने पर दोनों ओर से स्थिति भयावक हो गई। जबकि मौके पर तैनात एसआई एवं पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस पथ से 4 गांव का जुलूस गंगादोहर, चौपदार बलिया यादव मोहल्ला, गोसाई बलिया का जुलूस को मस्जिद से पार करा दिया गया था लेकिन खराटी का जुलूस जैसे ही चौक पर पहुंचा कि कुछ लोग जुलूस को जल्दी बढ़ाने के लिए प्रेरित करने लगे। इसी के साथ छत से पथराव भी होना शुरू हो गया। जबकि मौके पर तैनात दंडाधिकारी खुर्शीद आलम ने पथराव कहां एवं किसने किया इस पर अस्पष्ट जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में एक गुट से अमृत रजक,मोहन प्रजापति, सुरेश साव, मोतीलाल गिरी, सुदामा रजक,सुरेश रजक, चंदन नायक, चंदन पुरी, विजय यादव, कौशल गिरी, प्रभाकर नायक,देवलाल प्रजापति, शोले नायक सहित दर्जनों लोग घायल हो गये।
बड़कागांव में पथराव, हंगामा, पांच पुलिसकर्मी सहित दर्जनों लोग घायल
Previous Articleनामांकन के पहले ही समर में कूदे प्रत्याशी
Next Article जुलूस के दौरान आपसी विवाद में चला चाकू, एक की मौत
Related Posts
Add A Comment