आजाद सिपाही संवाददाता
गुमला। लोकसभा आम निर्वाचन के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों के तृतीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम एसएस उच्च विद्यालय गुमला में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट के केबुल का संयोजन, संचालन एवं मॉक पोल की पद्धति की विस्तार से जानकारी दी गयी। सभी पीठासीन और मतदान पदाधिकारियों द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण भी स्वयं लिया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मतदान पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, सभी पीठासीन और मतदान पदाधिकारियों की सुविधा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। किसी भी स्तर पर कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त करें। मॉक पोल एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। कुछ मतदान दल को दो दिन पहले भेजा जायेगा जिसकी सारी तैयारी कर ली गयी है। उन्होंने भयमुक्त होकर मतदान कार्य करने की नसीहत दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि पीठासीन- मतदान पदाधिकारियों का मानदेय उनके बैंक खाता में भेजा जा रहा है। उन्होंने मतदान को सफलतापूर्वक कराने की अपेक्षा एवं अपील भी की। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सहित उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी, डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अली, जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोबिंद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र पांडेय, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक मोहम्मद जलील, ईश्वरदत्त पांडेय व अन्य मौजूद थे।