Mumbai : ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काफी कम समय में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द इयर’ से डेब्‍यू करने वाली आलिया का सफर काफी बेहतरीन रहा है। हाल ही में उन्‍हें शानदार ऐक्टिंग के लिए फिल्‍मफेयर की ओर से ‘बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस’ का भी अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा वह फिल्‍मफेयर के कवर पर भी ऐक्‍टर वरुण धवन के साथ नजर आ चुकी हैं। अब वह Grazia के कवर पेज पर एक अलग ही लुक में नजर आ रही हैं। बता दें कि यह Grazia के अप्रैल इश्‍यू का कवर पेज है। आलिया इसमें मेटल साड़ी में काफी सेक्‍सी और स्‍टाइलिश नजर आ रही हैं। साइड पार्टिंग के साथ ही आलिया के गीले बाल इस फोटो को और भी ज्‍यादा अट्रैक्टिव बना रहे हैं।
Grazia के इस इश्‍यू को आइकॉनिक साड़ियों को डेडिकेट किया गया है। इसके अलावा Grazia ने साड़ियों की खूबसूरती पर भी लिखा है। मैगजीन की ओर से कहा गया है कि यह वह फैशन स्‍टेटमेंट है जो कभी भी फीका नहीं पड़ता। यह लिबास खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version