Delhi: सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अजिंक्य रहाणे के शतक और स्टीव स्मिथ की हाफ सेंचुरी की बदौलत राजस्थान ने 6 विकेट पर 191 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। दिल्ली ने इस स्कोर का करारा जवाब दिया। शिखर धवन ने धमाकेदार शुरुआत की और इसके बाद ऋषभ पंत ने अपने ही अंदाज में मैच खत्म किया। दिल्ली ने चार गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीता। इसके साथ ही दिल्ली आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में संजू सैमसन बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे और उनके बीच गलतफहमी हो गई। रहाणे शॉट मारकर रन के लिए दौड़े लेकिन रबाडा ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद पकड़ते ही उन्होंने सैमसन को वापस लौटने को कहा। इससे पहले कि सैमसन क्रीज में पहुंच पाते रबाडा के सीधे थ्रो ने गिल्लियां बिखेर दीं।