रांची: रांची संसदीय सीट से तीन अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने रांची समाहरणालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस जानकारी दी कि अब रांची लोस सीट से 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिये गये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सात उम्मीदवारों को रैंडमाइजेशन के जरिये चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। अरशद अयूब, मोख्तार अहमद, राजेश महतो ने अपने नाम वापस ले लिये हैं। तीनों ने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा था।