जमशेदपुर. 21 दिन के लॉकडाउन के 14वें दिन मंगलवार को शहर के बाजारों व बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ जुटी रही। बाजारों में तो रोजाना की यही स्थिति रहती है लेकिन बैंकों के बाहर जुटी भीड़ प्रधानमंत्री जनधन योजना की राशि को निकालने पहुंची थी। शहर के मानगो स्थित यूनियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर भारी संख्या में भीड़ जुटी। उधर, कदमा स्थित सब्जी मंडियों के अलावा अग्रवाल इंडियन गैस एजेंसी के बाहर भी सिलेंडर लेने के लिए लोगों की भीड़ पहुंची। कहीं भी इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।
Previous Articleदेश में बढ़ सकता है लॉकडाउन
Next Article रांची : 72 घंटे के लिए हिंदपीढ़ी सील