नई दिल्ली : देश में 14 अप्रैल तक घोषित 21 दिन के लॉकडाउन को लेकर जबर्दस्त सस्पेंस बना हुआ है। क्या यह लॉकडाउन बढ़ेगा इसको लेकर अटकलें लग रही हैं। इस बीच खबर है कि कोरोना वायरस के कारण देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया है कि कई राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने का अपील की थी।
शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया है कि कई सारे राज्यों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से देश में जारी लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है। केंद्र सरकार राज्यों और विशेषज्ञों की सलाह पर विचार कर रही है।