धनबाद. लाॅकडाउन के दौरान व झारखंड में कोरोना संक्रमित दूसरे मरीज मिलने के बाद भी लोगों में जागरुकता नजर नहीं आ रही है। आम दिनों की तरह ही मंगलवार सुबह लगी सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल डिस्टेंस का उल्लघंन कर लोगों ने सब्जी की खरीदारी की। वहीं, भूली में मीट व मुर्गा दुकानों में भी काफी भीड़ नजर आई। पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। वहीं, सख्ती के बाद कई सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। इधर, भूली में मीट दुकान पर उमड़ी भीड़ की सूचना के बाद डीएसपी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और शॉप को बंद करवाया। साथ ही दुकान संचालक को हिरासत में ले लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version