देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल के बुढ़ैई में सोमवार रात कुआं में डूबकर 22 वर्षीय शेखर कुमार सिंह की मौत हो गई। सारठ के तनसीडीह गांव निवासी शेखर सुग्गापहाड़ी स्थित बुआ के घर आया था। सोमवार रात 9 बजे लोगों के साथ सुग्गापहाड़ी गांव में ही एक जगह खड़ा था। इसी क्रम में लॉकडाउन का अनुपालन कराने निकले पुलिस वाहन को देखकर जमा लोग भागने लगे। भागने के क्रम में शेखर कुएं में गिर गया। इधर परिजन शेखर की खोजबीन करने लगे । खोजबीन के दौरान शेखर का एक चप्पल कुएं के पास मिला। सूचना पर ग्रामीण जमा हो गए। मशीन लगाकर कुएं से पानी निकाला गया। पानी निकलने पर शेखर का शव कुएं में दिखा। लोगों ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर सड़क पर रख दिया। ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश जताएं।
Related Posts
Add A Comment