हिंदपीढ़ी की बड़ी मस्जिद में रूकी थी मलेशियाई महिला
हिंदपीढ़ी चारों तरफ से सील, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। जिस कोरोना ने दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है, उसकी झारखंड में मंगलवार को इंट्री हो गयी। राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी की मस्जिद कई दिनों से रूकी एक विदेशी महिला को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। कल पुलिस ने उसे हिंदपीढ़ी स्थित बड़ी मसजिद से उठा कर खेलगांव के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया था। यह महिला तबलीगी जमात की है। मेडिकल जांच में वह कोरोना से संक्रमित बतायी गयी है। इसके बाद हिंदपीढ़ी इलाके में बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मैपिंग शुरू
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव को सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग को यह भी पता लगाने को कहा गया है कि विदेशी युवती किन-किन लोगों से मिली है। उन सबकी मैपिंग शुरू कर दी गयी है।
हिंदपीढ़ी मस्जिद में रूकी थी महिला
कोरोना संक्रमित महिला 23 अन्य लोगों के साथ हिंदपीढ़ी की मस्जिद में रूकी हुई थी। वह 16 मार्च को राजधानी एक्सप्रेस को कोच नंबर बी 1 से दिल्ली से रांची पहुंची थी। उसके साथ 16 विदेशी और सात भारतीय भी आये थे।
तबलीगी जमात से जुड़ी है महिला
कोरोना संक्रमित महिला मलेशिया की नागरिक है। उसके साथ मलेशिया के सात और लोग (चार पुरुष और तीन महिला), ब्रिटेन के तीन, जांबिया के दो, वेस्ट इंडीज के दो और हॉलैंड और बांग्लादेश के एक-एक नागरिक रांची आये थे। ये सभी तबलीगी जमात से जुड़े हैं। इनके साथ दिल्ली और रांची के दो-दो और हैदराबाद का एक व्यक्ति भी था।
हिंदपीढ़ी इलाके में बेमियादी कर्फ्यू
हिंदपीढ़ी इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके में बेमियादी कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। यह जानकारी डीसी और एसएसपी ने शाम को मीडिया को दी। इलाके के हर घर को क्वारेंटाइन कर दिया गया है और इमारतों को सेनिटाइज किया जा रहा है। इलाके की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे खुद बता दें कि विदेशी महिला से कौन-कौन लोग मिले हैं, ताकि उनकी जांच करायी जा सके।
सरकार गंभीर : सीएस
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। वह विदेशी महिला शहर में किन-किन लोगों से मिली है, इसकी जांच के आदेश पुलिस को दिये गये हैं।
तबलीगी जमात की विदेशी महिला ने करा दी रांची में कोरोना की इंट्री, हिंदपीढ़ी में कर्फ्यू
Previous Articleपुलिस की गाड़ी देख भागा युवक, कुआं में डूबने से मौत
Next Article राजधानी में शुरू हुआ सीएम किचेन, घर तक पहुंचेगा खाना
Related Posts
Add A Comment