नई दिल्ली: कोरोना वायरस नाम से इस वक्त दुनिया का बच्चा-बच्चा वाकिफ नजर आता है। जनवरी से चीन में फैलना शुरू हुआ यह वायरस पिछले तीन महीनों में लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है। अबतक 20 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका यह वायरस 1 लाख 26 हजार से ज्यादा जान भी ले चुका है। लेकिन अब भी दुनिया के कुछ ऐसे देश हैं जहां कोरोना अपनी पहुंच नहीं बना पाया है। ऐसे ही 15 देशों के नाम हम आपको यहां बता रहे हैं।
देखिए लिस्ट
कोमोरोस
किरिबाती
लेसोथो
मार्शल आइलैंड्स
माइक्रोनेशिया
नॉरू
नॉर्थ कोरिया
पलाऊ
समोआ
सोलोमन आइलैंड्स
ताजिकिस्तान
टोंगा
तुर्कमेनिस्तान
तुवालु
वानुअतु।