जमशेदपुर : कोरोना वायरस को लेकर शनिवार की पूरी रिपोर्ट आ चुकी है. शनिवार को एमजीएम वायरोलाजी लैब में 51 सैंपल की जांच की गई और सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें रांची से आए 19 सैंपल भी शामिल है। वैसे शनिवार को लैब में कुल 107 सैंपल जांच के लिए आए हैं। वैसे पूर्वी सिंहभूम जिले से अब तक 301 सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें से 287 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है और सभी रिपोर्ट निगेटिव है। मानगो आजादनगर के एक मस्जिद से दस जमाती को कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। इसमें पांच महिला व पांच पुरुष है। ये सभी 16 मार्च से रह रहे थे। सभी का कनेक्शन दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से है और उत्तरप्रदेश के बिजनौर के रहने वाले है। शनिवार को जब प्रशासन को इसकी भनक लगी तो वह मौके पर पहुंची और सभी को जांच कराने को लाया गया। इस दौरान नमूना लेने के बाद एमजीएम के अाइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। रविवार को रिपोर्ट आने की उम्मीद है। वहीं बिष्टपुर के एक होटल से चार जापानी को लेकर एमजीएम अस्पताल लाया गया। यहां सभी का नमूना लिया गया। वे चारों जपान के रहने वाले है। लेकिन, संदेह होने पर अपना-अपना जांच कराया। सुत्रों के अनुसार उनको अपना देश जापान जाना है। इसके लिए कोरोना वायरस का जांच कराना जरूरी है। इसके साथ ही परसुडीह स्थित मकदमपुर से एक युवती का नमूना लिया गया। वह कुछ दिन पूर्व ही इंडोनेशिया से लौटी है। एमजीएम के अाइसोलेशन वार्ड में फिलहाल 16 कोरोना के संदिग्ध मरीज भर्ती है। दूसरी ओर, सूचना मिलने के बाद मानगो में पुलिस के साथ मेडिकल की टीम रात के वक्त पहुंची. वहां सूचना थी कि दाईगुट्टू एरिया में बाहर से लोग आकर रह रहे है, इसके बाद पुलिस की टीम ने जांच की, लेकिन कोई नहीं पाया गया. इसके बाद पुलिस टीम लौट गयी